विकास इण्टर कॉलेज, ग्रामीण अंचल में वाराणसी से 3 किलोमीटर दूर उत्तर दिशा में भोजूबीर-सिंधोरा मार्ग पर नटिनियादायी से 1 किलोमीटर पश्चिम ग्राम परमानंदपुर, वाराणसी में स्थित है।
विद्यालय की स्थापना सन 2001 में ग्राम जनता को आधुनिक शिक्षा सुलभ करने एवं छात्र/छात्रों का समुचित विकास के उद्देश्य से की गई। माननीय प्रधानाचार्य श्री ए.के. सिंह जी के कौशल नेतृत्व एवं अथक परिश्रम से विद्यालय का अभूतपूर्व विकास हुआ।
विद्यालय में तीनो प्रयोगशालाएँ, पुस्तकालय एवं कंप्यूटर के सुविधा उपलब्ध है। यहाँ पर छात्र/छात्रों के कक्षा की कठिनाइयों को दूर करने के लिए अलग से निशुल्क कक्षाएँ चलाई जाती है। कर्मठ, परिश्रमी, नियमित एवं कर्तव्यनिष्ठ अध्यापक कुशलतापूर्वक अपनी जिमेदारियों को निभाते है। इस प्रकार विद्यालय दिनों-दिन विकास के पथ पर अग्रसर है।
इस विद्यालय को लगातार यू पी बोर्ड के बेस्ट स्कूल की ट्रॉफी प्राप्त होती रही हैं तथा विद्यालय में छात्रों के प्रति उत्कृष्ट कार्य एवं शत-प्रतिशत रिजल्ट देने के लिए शिक्षामंत्री ने विद्यालय को सम्मानित किया, यह विद्यालय के लिए गौरव की बात है।